आवाज ए हिमाचल
29 जून। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण छात्रों को स्कूल कॉलेजों में क्लासेज नहीं लग पाई हैं। ऐसे में युवा कांग्रेस जिला कांगड़ा व एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार से कॉलेज व एचपीटीयू के छात्रों को प्रोमोट करने की मांग रखी है। उन्होंने छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन लगाने पर कहा कि एग्जाम भी ऑनलाइन ही करवाए जाए।
इसके लिए जिला मुख्यालय धर्मशाला में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। कुल्लू में उपायुक्त कार्यालय के बाहर एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया, वहीं अपनी मांगों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे गए हैं। यह भूख हड़ताल हाल ही में सरकार ने जो कॉलेज की परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है, उसके विरोध में है। एनएसयूआई ने छात्रों को प्रोमोट करने की मांग की है।