आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धर्मशाला।
4 जुलाई। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में राष्ट्रीय रोवर रेंजर कार्निवल का आगाज बड़ी धूमधाम से किया या जा रहा हैं, पहले दिन सांसद किशन कपूर तो दूसरे दिन भाजपा विधायक विशाल नहरिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
भारत स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय राष्ट्रीय रोवर रेंजर के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्निवल का बड़ी धूमधाम स्व आगाज किया गया, गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के संयुक्त निदेशक एवं लीडर आफ कार्निवल अमर छेत्री ने बताया की इस कार्निवल में भारत वर्ष के 25 राज्यों के लगभग 250 रोवर्स रेंजर्स भाग ले रहे हैं तथा इसके साथ हमारे पड़ोसी देश नेपाल से भी इस कार्निवल में 6 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
बहुत बड़ा इवेंट यहां पर हो रहा है, जिसमें यहां के युवाओं को भी सीखने का मौका मिल रहा हैं। यहां लगभग 250 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो यहां से अमिट यादें लेकर लौटेंगे, कुछ ऐसा सीख कर जाएंगे जो भविष्य के लिए उन्हें भी काम आएगा। पहले दो दिन एकल गान, एकल नृत्य, रंगोली,चित्रकला, नारा लेखन, लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई।
कार्निवल में राज्य आयुक्त (गाईड) एवं शिक्षा उपनिदेशक उच्च कांगड़ा रेखा कपूर, राज्य सचिव डा. राजकुमार, राज्य आयोजन आयुक्त पंकज गुप्ता, मीना भट्टी, सह राज्य आयोजन आयुक्त सतीश राणा, कॉलेज प्रचार्य डॉ. राजेश शर्मा व रोवर रेंजर यूनिट धर्मशाला की टीम इस कार्निवल को सफल बनाने व आयोजन करने में अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं।
रोवर रेंजर यूनिट हेड डॉ. रीता एंड डॉ. कैलाश, प्रोफेसर नरेसग शर्मा, प्रोफेसर संजय संजय पठानिया, प्रोफेसर वीना मनकोटिया, डॉ. अमित कटोच, डॉ. पूजा राजपूत, प्रचार्य, नूरपुर कॉलेज, पालमपुर, मटौर, बी एड कॉलेज धर्मशाला सहित डा. आरसी शर्मा, तरसेम पटियाल, सह राज्य प्रशिक्षण आयुक्त विपन पटियाल सहित अन्य इस कार्निवल को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।