बोले – विकास के मसीहा थे जीएस बाली
आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। धर्मशाला बस अड्डे व आईटीआई नगरोटा बगवां का नाम पूर्व मंत्री दिवगंत जीएस बाली के नाम पर रखने पर पूर्व कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवकुमार उपमन्यु के बेटे राजीव उपमन्यु ने खुशी जाहिर की है।
उन्हों ने कहा कि जीएस बाली ने राज्य के विकास में अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने जीएस बाली को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा आम जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। विकास के मसीहा थे और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे प्रदेश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
राजीव उपमन्यु ने कहा कि केबिनेट रैंक मंत्री रघुबीर सिंह बाली द्वारा चार दिविसीय बाल मेले में लगाए गए मेडिकल कैंप से हजारों लोगों को लाभ हुआ साथ ही रोजगार मेले में सैंकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने से बेरोजगारी दूर हुई। उन्होंने कहा कि आरएस बाली अपने पिता की तरह उनके पदचिन्हों पर चल कर तेजी से विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश को एक समान विकास की ओर ले जा रहे हैं ।जो कि गरीब , बेरोजगार युवाओं,किसानों का दर्द समझते हैं और उनकी परेशानियों को हमेशा दूर करने के लिए तत्पर रहते हैं।