आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती सुक्कड़ में 21 अप्रैल को मनूणी खड्ड में मिले अज्ञात शव मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। वहीं तीनों आरोपी मृतक के दूर के रिश्ते में भाई हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला के तहत 21 अप्रैल को पुलिस को सुक्कड़ में मनूणी खड्ड से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का ही सामने आ रहा था जिसके चलते पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया था।
पुलिस जांच में अज्ञात शव की पहचान रोहित कुमार (24) पुत्र महिंद्र कुमार गांव व डाकघर हरिपुर तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। प्रेम प्रसंग के मामले को सुलझाने के लिए युवकों ने रोहित को कांगड़ा से धर्मशाला बुलाया था। इस दौरान उन्होंने पहले शराब पी और युवक को प्रेम प्रसंग को आगे चलाने से रोकने के लिए समझाया लेकिन युवक जब नहीं माना तो आरोपी युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इससे युवक की मौत हो गई।
हत्या के आरोप में पुलिस ने अभिषेक कुमार (32) निवासी गुरुद्वारा रोड तहसील धर्मशाला, राहुल कुमार (27) निवासी सिद्धबाड़ी तहसील धर्मशाला और निखिल भाटिया (22) निवासी टीकावणी योल तहसील धर्मशाला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक हत्या के आरोपी युवकों का दूर के रिश्ते में भाई लगता था।
उधर, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।