आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। प्रदेश भर में 10 मार्च से 12वीं और 11 मार्च से 10वीं कक्षा की शुरू हो रही टर्म-2 की परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है। बोर्ड की टर्म-2 परीक्षाओं की शुरुआत 10 मार्च से 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा के साथ होगी। वहीं 11 मार्च को 10वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा रखी गई है।
10 मार्च माह से शुरू हो रही स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए गठित उड़नदस्तों पर तीसरी आंख का पहरा रहेगा। यह पहरा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के जरिये रहेगा। शिक्षा बोर्ड ने उड़नदस्तों को निर्देश दिए हैं कि वे सिर्फ नकल रोकने के लिहाज से परीक्षा केंद्रों में दस्तक देंगे, न कि परीक्षा केंद्रों में तनाव पैदा करने के लिए। मार्च माह में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड उड़नदस्ते गठित करने में जुटा हुआ है। वहीं परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए एसडीएम, एडीएम और डिप्टी डायरेक्टरों के अलावा स्कूल के वाइस प्रेजिडेंट की अध्यक्षता में उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा।
प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्कूल शिक्षा बोर्ड वहां होने वाली गतिविधियों और उड़नदस्तों की कार्रवाई सहित अन्य गतिविधियों पर नजर रखेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि टर्म-2 परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 2,200 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।