धर्मशाला डाईट में दूसरे चरण की 5 दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

तरसेम जरयाल, धर्मशाला। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला (डाईट) में वोकेशनल शिक्षा के अंतर्गत दूसरे चरण की 5 दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ डाइट प्राचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी विनोद चौधरी द्वारा किया गया। इस चरण में जिला बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर और ऊना से हॉस्पिटलटी एन्ड टूरिज़्म के 60 वोकेशनल प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं।
डाइट में ज़िला वोकेशनल समन्वयक डॉ. जोगिन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिवसीय कार्यशाला में वोकेशनल टीचर्स को बच्चों में व्यवसायिक स्किल को बढ़ाने, विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर, इंटर्नशिप प्रशिक्षण व 12वीं कक्षा पास करने के बाद भविष्य को लेकर जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि बच्चों में स्किल डेवलपमेंट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की जाती है, ताकि 12वीं कक्षा पास करने के बाद बच्चे अपना कार्य शुरू करने के साथ-साथ किसी अच्छे संस्थान में कार्य कर सकें।

इस मौके पर गेस्ट लेक्चरर अजय आचार्य, सुधीर भाटिया, डॉ. जोगिंदर सिंह, स्टेट कॉर्डिनेटर सेन्टम सुरेखा, गौरव मेहता, आशीष कुमार पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *