साई धर्मशाला की छात्रा ने बंगलूर में 800 मीटर दौड़ में रजत व 1500 मीटर में जीता कांस्य पदक
आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 3 मई। धर्मशाला के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस साई की पूर्व एथलीट सुनीता ने कर्नाटक के बंगलूर में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की 800 मीटर रेस में सिल्वर, जबकि 1500 मीटर रेस में कांस्य पदक अपने नाम किया है। सुनीता ने नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस साई धर्मशाला से अपना प्रशिक्षण पूरा किया है।
मूलत: शिमला की रहने वाली सुनीता अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद गवर्नमेंट डिग्री कालेज धर्मशाला में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं और इसके साथ-साथ अपनी ट्रेनिंग भी ले रही हैं। इससे पहले भी एथलीट सुनीता राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय गेमों में मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। यूनिवर्सिटी गेम्स में कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अपनी ट्रेनिंग भी कर रही हैं।
राष्ट्रीय स्तर की स्पोट्र्स प्रतियोगिता खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दो मेडल अपने नाम करने पर साई अथॉरिटी धर्मशाला और धर्मशाला कालेज के अध्यापकों ने सुनीता को बधाई दी है।
कर्नाटक के बंगलूर में 24 मई से तीन मई तक ख्ेालो इंडिया यूनिवर्सटीज गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मेडल टेली में सबसे ऊपरी स्थानों पर रही देश भर की करीब आठ यूनिवर्सिटी भाग ले रही हैं। इन यूनिवर्सिटी में एचपी यूनिवर्सिटी भी शामिल है।
एथलीट सुनीता इसी टीम का पार्ट है। इसके साथ-साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एथलेटिक्स के साथ-साथ कबड्डी, हाकी समेत अन्य गेम्स भी करवाए जा रहे हैं। इनमें कुछ गेम्स के नतीजे दो मई को जारी किए गए, जबकि बाकी गेम्स के नतीजे तीन मई को जारी किए जाएंगे।