आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल, धर्मशाला।
10 जून। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रदीप कुमार ने ज़ारी प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी कि 20 जुलाई और 21 जुलाई, 2022 को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक कार्यालय में होना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में आर.टी.ए. से सम्बन्धित मामले जैसे रूट परमिट को ट्रांसफर करने, बसों की सीट क्षमता बढ़ाने या घटाने बारे व बसों के रूट परमिट को संशोधित करने के साथ-साथ नए 18 सीटर बसों के लिए प्रकाशित रूटों के आवेदनकर्ताओं के परमिट आवंटन करने बारे चर्चा की जाएगी।
उन्होंने इच्छुक प्रार्थियों और वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि वे अपने इन कार्यों से सम्बन्धित आवेदन पूर्ण दस्तावेजों सहित परिवहन विभाग द्वारा संशोधित प्रपत्र जोकि इस कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है, कार्यालय दिवसों पर 5 जुलाई, 2022 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि इन आवेदनों पर आर.टी.ए. द्वारा निर्णय लिया जा सके।
इसके अतिरिक्त जिन प्रार्थियों एवं वाहन मालिकों द्वारा रूट परमिट को ट्रांसफर करने व नए 18 सीटर बसों के लिए प्रकाशित रूटों के परमिट हेेतु आवेदन किया है, वे स्वयं इस बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।