आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में नई आउटफील्ड के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही रेत को मिट्टी से नहीं मिलने देने के लिए जियो सिंथेटिक शीट का इस्तेमाल किया जा रहा है। जियो सिंथेटिक शीट मैदान में रेत और मिट्टी के बीच दीवार का काम करेंगी। जो मिट्टी और रेत को आपस में मिलने नहीं देगी। जिससे मैदान में प्रयोग की गई रेत की लाइफ भी बढ़ जाएगी।
धर्मशाला स्टेडियम में पुरानी आउटफील्ड को उखाड़कर नई आउटफील्ड तैयार कर रही कंपनी की ओर से पूरे स्टेडियम में जियो सिंथेटिक शीट का प्रयोग किया जा रहा है। इसके बाद ही स्टेडियम में मोटी से लेकर पतली रेत को बिछाया जाएगा। इस काम के पूरा होने के बाद मैदान में इंग्लैंड लाई जाने वाली राई घास की बिजाई की जाएगी। धर्मशाला स्टेडियम में आउटफील्ड तैयार कर रही कंपनी के वेन्यु इंचार्ज पी. सोनवाल का कहना है कि स्टेडियम में रेत बिछाने से पूर्व जियो सिंथेटिक शीट का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी मदद से रेत को सेट करने में मदद मिलती है।
जानें क्या है जियो सिंथेटिक शीट
एक मजबूत सिंथेटिक कपड़ा आमतौर पर सिविल इंजीनियरिंग निर्माण परियोजनाओं में उपयोग किया जाता है, जो ढीली मिट्टी को स्थिर करता है और कटाव को रोकने के साथ-साथ लॉन सेटिंग के लिए भी उपयोगी होता है।