आवाज ए हिमाचल
19 फरवरी।चोरी के मामले में जिला कारागार धर्मशाला में सजा काट रहा कैदी बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।बाद में कांगड़ा पुलिस थाना की टीम ने आरोपी को मिशन अस्पताल के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक आज दोपहर को पुलिस कर्मी रजत उर्फ रज्जू निवासी वार्ड-7 डूंगा बाजार मंदिर रोड कांगड़ा को धर्मशाला न्यायालय में पेशी के लिए लेकर जा रहे थे, इसी दौरान वे पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।पुलिस गिरफ्त से कैदी के भागने की सूचना मिलने के बाद कांगड़ा पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ को टीमें भेज दी। पुलिस थानों को भी इस बारे सूचित कर दिया गया।बाद में कांगड़ा पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया।यहां बता दे कि चोरी के मामले में रजत को दो साल की सजा हुई है।जेल अधीक्षक विकास भटनागर ने कहा कि धर्मशाला जेल से एक कैदी को बुधवार को पेशी के लिए न्यायालय में ले जाया गया था, जहां से वह चकमा देकर फरार हो गया था। आरोपी को कांगड़ा से गिरफ्तार कर लिया है।एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि बुधवार को पेशी के दौरान फरार हुए कैदी को पुलिस ने कांगड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। जिन पुलिस कर्मियों की गिरफ्त से आरोपी फरार हुआ था, उन कर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।