धर्मशाला कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

ब्यूरो, धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ह्यूमन चेन, फेस पर जागरूकता पेंटिंग बनाकर और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें दो सौ से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच ने कहा कि विश्व एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि एच. आई. वी. संक्रमित लोगों के लिए सपोर्ट दिखाने और एड्स रोगियों को साहस देने के लिए हर वर्ष एड्स दिवस मनाया जाता है।

 

डॉ. संजीवन कटोच ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी सामाजिक बदलाव व जन-जागृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नशे से दूर रहना होगा, यह एड्स से बचाव का महत्वपूर्ण उपाय होगा। कॉलेज रेड क्रॉस क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. अंजना खरवाल ने एड्स बीमारी से बचाव की सुरक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज प्राचार्या डाॅ. संजीवन कटोच और नोडल अधिकारी डॉ. अंजना खरबाल ने किया। अंत में कॉलेज के परिसर के बाहर जाकर विद्यार्थीयों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. अंजना खरबाल ने छात्र-छात्रों को कहा कि यह एक गंभीर समस्या है, जिसके लिए लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरुक करना हम सब का कर्तव्य है। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एच. आई. वी. का संक्रमण शरीर के प्रति रक्षा प्रणाली को टारगेट करके शरीर को कमजोर करता है उन्होंने कहा कि एच. आई. वी. संक्रमण के बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।

 

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच, नोडल ऑफिसर अंजना खरबाल, डॉ. ऋतु वाला, डॉ. पूनम धीमान प्रो. ज्योति, प्रो. सुमिथा, प्रो. पल्लवी प्रो. भुवनेश्वरी एवं कॉलेज के 200 से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *