आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरयाल,धर्मशाला
22 नवंबर।राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में एनसीसी विंग ने एनसीसी डे मनाया। इस दौरान नशा मुक्ति पर आधारित स्लोगन राइटिंग पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन भी किया गया। शहीद स्मारक में एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलाया तथा राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ ली।महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें हाइट कॉलेज शाहपुर तथा डीएवी कॉलेज कांगड़ा का भी सहयोग रहा। इस दौरान कॉलेज के गेट से लेकर कचहरी अड्डा तक नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के परिसर में प्राचार्य ऑफिस के साथ शहीदों को नमन करते हुए,उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कालेज प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया,कैप्टन डॉ. रंजीत ठाकुर, कैप्टन मोनिका शर्मा, लेफ्टिनेट सुमित, सुवेदार सुरेश, हवलदार घनश्याम, आर्मी जवान मौजूद रहे।