धर्मशाला कॉलेज में धूमधाम से मनाया विश्व पर्यटन दिवस

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

तरसेम जरियाल, धर्मशाला। राजकीय महाविधालय धर्मशाला में विश्व पर्यटन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वी० बाक विभाग की ओर से टूरिज़्म वीक सेलिब्रेशन के दौरान अलग अलग प्रतियोगितायें करवाई गयी। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष पर समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीवन कटोच ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि डिपार्टमेंट के नोडल अधिकारी डॉ.अजय कुमार चौधरी बशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कोमर्स डिपार्टमेंट के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट डॉ.मदन गुलेरिया को विशेष अतिथि आमत्रिंत किया। टूरिज़्म फेस्ट के दौरान विभाग के विद्यार्थियों ने विश्व के मुख्य पर्यटन स्थलों को थीम बनाकर उनके मॉडल प्रस्तुत किए। गतिविधियों में सफाई अभियान, पौधा रोपण, मेहंदी कम्पीटीशन, चार्ट मेकिंग, रंगोली, हिमाचली कुजीन, रोल प्ले, एकल नृत्य, समहू नृत्य, रेम्प वॉक, हिमाचली कल्चर संग्रहालय प्रदर्शनी, रिटेल स्टाल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। टूरिज्म फेस्ट में रहे विजेता उप विजेताओं को भी मोमेंटो व् सर्टफिकेट देकर समान्नित किया। कॉलेज प्राचर्या डॉ० संजीवन कटोच को पौधा व् स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि डॉ संजीवन कटोच ने टूरिज़्म फेस्ट को एक सराहनीय प्रयास करार दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से सभी विधाओं के कलाकारों को और विभाग के विद्यार्थियों एक मंच पर खड़ा करना एक सराहनीय कदम है। छात्र व छात्राओं में हुनर की कमी नही होती कमी सिर्फ मंच की होती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यटन प्रत्येक राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्व पर्यटन दिवस की बधाई दी। विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार चौधरी ने कहा कि वी वाक् विभाग की गतिविधियां बच्चों के करियर में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। भारत में पर्यटन सबसे बड़ा उद्योग है, जहां इसका राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में 6.23 और भारत के कुल रोजगार में 8.78 प्रतिशत योगदान है।

विद्यार्थियों के मॉडल्स का प्रोफेसर प्रवेश गिल, और तरसेम जरयाल ने निर्णायक मंडल के तौर पर अवलोकन किया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार घोषित किए। प्रथम स्थान पर कार्तिक द्वितीय स्थान पर रितिक तृतीय स्थान पर तृषा रही कॉन्सोलेशन अंजलि रही। रंगोली में प्रथम स्थान कशिश एन्ड तनीषा द्वितीय स्थान दिव्यांशु एंड अंशिका तृतीय स्थान पर संजना दिव्या करन रहे। रोल प्ले में रिटेल और हॉस्पिटलिटी के फाइनल ईयर रहा। हिमाचली कुजीन में अपूर्वा प्रथम जबकि द्वतीय योगेश और एक नृत्य में प्रिय प्रथम,जबकि नीतू ने द्वतीय स्थान हासिल किया । ग्रुप डांस में भारती एन्ड ग्रुप और दव्तीय में नैंसी एंड आशा रेम्प वाक में हॉस्पिटैलिटी एन्ड टूरिज़्म से प्रिया ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि केतुल और करीना ने दव्तीय स्थान पर रहे ।

रिटेल से आकाश प्रथम जबकि सीरत ने दव्तीय स्थान हासिल किया। समस्त प्रतिभागी व् विजेताओं को नोडल ऑफिसर डॉ अजय कुमार चौधरी व् डॉ मदन गुलेरिया और प्रो प्रवेश गिल ने मोमेंटो व् सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान निर्याणक मडंल में अहम भूमिका निभाने बाले डॉ स्नेह लता, डॉ अंजना रानी डॉ हर्ष दीपिका डॉ प्रवेश गिल प्रो मिनाक्षी सरोच, प्रो. सुजाता कौंडल प्रो धीरज कटोच मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *