धर्मशाला कॉलेज में उलझे दो आउटसाइडर, पूर्व सैनिक पर मारपीट करने का आरोप

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

09 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में सोमवार को पहले ही दिन दो आउटसाइडर आपस में किसी बात पर उलझ पड़े। बात इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति ने दूसरे युवक को पीट दिया। सोमवार को एक युवक सेना की वर्दी में धर्मशाला कॉलेज पहुंचा था। वह कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स से बातचीत कर रहा था। इस बीच एक पूर्व सैनिक भी वहां आ गया। इन दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि पूर्व सैनिक ने युवक से मारपीट की। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि पूर्व सैनिक युवक के साथ गाली गलौज भी कर रहा था।

बताया जा रहा है कि जिस युवक के साथ मारपीट हुई है वह एक महिला उच्चाधिकारी का बेटा है। इसकी सूचना मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया है और युवक के कहने पर सदर थाना पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दोनों पक्षोंं में समझौता करवा दिया है। उधर धर्मशाला कॉलेज के प्राचार्य डा. राजेश शर्मा ने बताया कि युवक व पूर्व सैनिक दोनों ही आउटसाइडर थे। पूर्व सैनिक होकर कॉलेज परिसर में मारपीट करना गलत बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *