आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरयाल,धर्मशाला
22 नवंबर।राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बीबीए विभाग ने अपने छात्रों के लिए औद्योगिक-सह-शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया गया।स्टूडेंट्स को 19 नवम्बर को कॉलेज प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया व विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवेश गिल की मौजूदगी में रवाना किया गया था। इस दौरान विद्यार्थियों ने कुल्लू में त्रिशला शॉल उद्योग का दौरा कर इस बारे विस्तृत जानकारी हासिल की।इस दौरान स्टूडेंट्स ने स्थानीय उद्यमियों के साथ बातचीत कर प्रेक्टिकल के गुर भी सीखें। कॉलेज प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया और विभागाध्यक्ष डॉ. परवेश गिल ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की दूरी को मिटाना है,ताकि छात्रों को भविष्य के उद्यमी और पेशेवर बनने के लिए प्रेरित किया जा सके।यह टूर प्रोफेसर धीरज कटोच,प्रो. मीनाक्षी सरोच की देख रेख में किया गया।