आवाज ए हिमाचल
09 जनवरी।डिग्री कॉलेज धर्मशाला इकाई की गद्दी कैलाश एसोसिएशन द्वारा आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस वर्ष के खेल महोत्सव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें कई टीमों ने भाग लिया।वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शाहपुर और ज्वाली के मध्य खेला गया। खेल में शाहपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ज्वाली को हारकर कैलाश एसोसिएशन वॉलीबॉल चैंपियनशिप अपने नाम की। प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान शाहपुर टीम ने हासिल किया,जबकि दूसरे स्थान पर ज्वाली टीम रही।खेल महोत्सव के सेमीफाइनल में बादल सक्सेना और फाइनल समापन समारोह में मुकेश कौशल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। बादल सक्सेना व मुकेश कोशल ने कहा कि वालीबाल का खेल छात्र- छात्राओं के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास का सशक्त माध्यम है उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर विजेता एवं उप विजेता टीम को नकद राशि के साथ ट्राफी प्रदान की।