आवाज ए हिमाचल
07 जनवरी।सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने बताया कि 33/11 केवी सब स्टेशन सिद्धपुर में बिजली लाइनों को बदलने हेतु वीरवार 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान सिद्धबाड़ी, सिद्धपुर, फतेहपुर, बागणी, रक्कड़, तपोवन, झिओल, बरवाला, घियारी पुल, रसान, बरेह, डिकटू, थमबा दरी, शीला, पासू, आईटीआई, झाकड़ी, लोअर बड़ोल, सुक्कड़, योल बाजार, कनेड़, नरवाणा, उठड़ाग्रां, कस्बा, छतेहर, सलेट गोदाम, पेट्रोल पंप, ओल्ड पीएनबी बैंक आदि क्षेत्रों मे विधुत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है।