आवाज ए हिमाचल
08 मई।धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के बाहर शनिवार रात को किसी ने खालिस्तान के झंडे लगा दीवारों पर खालिस्तान लिख दिया। सुबह होते ही जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झंडों को हटा कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस अन्य स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी खंगालेगी।
खालिस्तान समर्थक लगातार बीते दिनों में धमकियां दी रहे है।यहां तक की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी धमकियां दी जा चुकी है।दरअसल पिछले दिनों पंजाब के कुछ लोग अपने मोटरसाइकिल व अन्य दो पहिया वाहनों पर खालिस्तान के झंडे लगाकर हिमाचल आ रहे थे।पुलिस ने इन झंडों को उतरवाया भी था तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ किया था कि इस तरह के झंडे हिमाचल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।उसके बाद 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा लगाने की धमकी दी गई थी।शिमला में तो खालिस्तान समर्थक अपना झंडा लगा नहीं पाए,लेकिन धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश के विधानसभा भवन में खालिस्तान के झंडे लग गए हैं। हालांकि पुलिस ने सुबह ही इन्हें हटा दिया है।
पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने कहा कि पड़ताल की जा रही है कि यह किसने किया है। अन्य जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी जांची जाएगी।