आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, धर्मशाला। चुनावी दौर के बीच जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती घरोह में स्टेट सर्विलांस टीम ने नाके पर एक कार से लाखों रुपए की नकदी बरामद की है। मौके पर कार चालक इस राशि बारे उचित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिसके चलते इस राशि को जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को स्टेट सर्विलांस टीम ने घरोह में नाका लगाया था। इस दौरान स्थानीय व्यक्ति सुंदर लाल अपनी कार लेकर जा रहा था। इस कार की चैकिंग के दौरान टीम ने मौके पर 4,39,700 रुपए कार से बरामद किए।
कार चालक इस राशि बारे उचित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिस कारण टीम ने राशि को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि कार चालक एक बिजनैसमैन है लेकिन आचार संहिता के दौरान इस राशि को ले जाने संबंधी दस्तावेजों को मौके पर पेश नहीं कर पाया।
उधर, एसपी कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि घरोह में एक बिजनैसमैन की कार से स्टेट सर्विलांस की टीम ने राशि बरामद की है। राशि बारे उचित दस्तावेज पेश न कर पाने के कारण टीम ने राशि को अपने कब्जे में ले लिया और मामले के संबंध में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।