आवाज़ ए हिमाचल
27 फरवरी।हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 48 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में 24, शिमला 15, सिरमौर छह, जबकि हमीरपुर, सोलन और ऊना में एक-एक नया मामला आया है। कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के सिद्धबाड़ी स्थित ग्यातो मठ में 20 और बौद्ध भिक्षुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीन दिन में मठ में कोरोना के 39 मामले सामने आ चुके हैं। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।
वहीं, सिस्टर निवेदिता गर्वनमेंट नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी शिमला की 11 नर्सिंग छात्राओं के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कॉलेज में एक साथ इतनी अधिक संख्या में छात्राओं के पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी नर्सिंग प्रशिक्षु छात्राओं को मशोबरा शिफ्ट कर दिया है। जिला निगरानी ऑफिसर डॉ. राकेश भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है।
सिरमौर जिले के पांवटा क्षेत्र में एक साथ छह शिक्षकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन शिक्षक एक ही स्कूल से संबंधित है। लिहाजा, स्कूल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। पॉजिटिव आए शिक्षक आईसोलेट किए गए हैं।