आवाज ए हिमाचल
14 फरवरी।द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह की बट्ट रेंज के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक में तैनात गार्डों का फायरिंग अभ्यास 15 फरवरी को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। सहायक आयुक्त सुभाष गौतम ने यह जानकारी देते हुए सकोह के वार्ड नंबर 9 और ग्राम पंचायत चैतड़ू, सराह तथा सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया है कि किसी प्राकार की अप्रिय घटना से बचने के लिये इस दौरान फायरिंग रेंज में न जाएं और न ही अपने मवेशियों को वहां जाने दें।