आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। ग़ैरी केयर फाउंडेशन ने बैडिमिंटन टूर्नामेंट अटल इनडोर खेल परिसर नूरपुर में करवाया गया, जिसमें 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 8 प्रतिभागी लड़कियों ने भी हिस्सा लिया। इस खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग़ैरी के पिता हरदेव ठाकुर द्वारा करवाया गया और समापन युवा मोर्चा सचिव भवानी पठानिया द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट लड़कियों में धर्मशाला की ज्योतिषका ने फ़ाइनल मैच जीता जिसे 5100 रुपये इनाम, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं अक्षिता को 2100 रुपये, जबकि तीसरे स्थान पर रहीं प्रकृति को 1100 रुपये इनाम में दिए गए।
इसके बाद लड़को में धर्मशाला से दिव्यांश ने मैच जीता। इसमें भी जीतने वाले को 5100 रुपए की राशि इनाम में दी गई । लड़को में दूसरे स्थान पर रहे धर्मशाला के ही प्रतीक को 2100 रुपये और तीसरे स्थान पर रहे नूरपुर के मोहित को 1100 रुपये इनाम में दिए गए।
ग़ैरी केयर फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि आज ये टूर्नामेंट हमारे दोस्त ग़ैरी की याद में करवाया गया है। इस तरह के और भी अनेक कार्य ग़ैरी की याद को ताजा रखने के लिए पहले भी करते आए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज हमें इस बात की खुशी है कि इस टूर्नामेंट में युवाओं ने खेल के प्रति अपना उत्साह दिखाया है। हमारा मुख्य उद्देश्य भी यही है कि अधिक से अधिक युवाओं को खेल की तरफ आकर्षित किया जाए और युवाओं को नशे से दूर रखा जाए।
इस मौके पर रेफरी चेतन धीमान, श्वेता शर्मा, विजय कुमार के साथ अंकित वर्मा, वरुण और शशि कांत शर्मा मौजूद रहे।