आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल, धर्मशला। धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (डीआईएफएफ) के 12वें संस्करण का आयोजन 4 से 7 नवंबर तक किया जाएगा। आयोजकों ने 12वें संस्करण में फिल्म लैब साउथ एशिया 2023 के लिए साउथ एशियन 5 प्रोजेक्टस के चयन की अधिकारिक घोषणा की है, जिसके तहत भारत, नेपाल, बंगलादेश की 5 उत्कृष्ट फिल्मों को फेस्टीवल के प्रतिष्ठित टे्रनिंग प्रोग्राम के लिए चुा गया, जो इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन पर केंद्रित होंगी, जो कि हिमालयी क्षेत्र के स्वतंत्र फिल्म निर्माण परिदृश्य को मजबूत करेंगी। चयनित फिल्मों में बंगलादेश के रोबिउल आलम रोबी द्वारा निर्देशित फिल्म सुरैया, भारत की पारोमिता धर द्वारा निर्देशित लास्ट टाइम ऑन अर्थ, भारत के ही जेनिफर दत्त अरेंग द्वारा निर्देशित स्टार्म बर्ड, भारत के अंशुल तिवारी और देबास्मिता दासगुप्ता द्वारा निर्देशित टर्मिनल और नेपाल के प्रभात गुरंग द्वारा निर्देशित सन आफ ए हनी हंटर प्रमुख हैं।
डीआईएफएफ डायरेक्टर रितु सरीन ने कहा कि डीआईएफएफ ने हमेशा दक्षिण एशियाई क्षेत्र से स्वतंत्र सिनेमा को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए एक मंच बनाने का प्रयास किया।