आवाज़ ए हिमाचल
हरोली, 13 जून। हरोली के तहत गांव धर्मपुर में युवक ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव धर्मपुर में टाइल फैक्टरी में कार्य करने वाले जिला मंडी के राकेश कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसे इलाज के लिए ऊना अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पी.जी.आई. के लिए रैफर कर दिया।
वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि हरोली थाना के प्रभारी सन्नी गुलेरिया ने की है।