आवाज ए हिमाचल
17 मई। सैन्य परिवार से संबंधित धर्मपुर के युवा डॉ. सौरभ कुमार वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर चुने गए हैं। वह बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। सौरभ के भाई व बहन पहले ही बतौर डॉक्टर शिमला आईजीएमसी में सेवाएं दे रहे हैं। सैन्य परिवार से संबंध रखने वाले सौरभ के पिता जगदीश चंद छह डोगरा रेजीमेंट से बतौर कैप्टन सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनके दादा मंगत राम भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं। माता प्रमिला देवी गृहणी हैं।
सौरभ की प्रारंभिक पढ़ाई आठवीं तक जम्मू, उसके बाद जमा दो तक चंडीगढ़ में हुई है। इसके बाद उन्होंने नीट का टेस्ट दिया था, जो उन्होंने अच्छे अंकों से पास किया। जिसके आधार पर उनका चयन आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज पुणे में हुआ था।यहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब उनकाे बतौर फ्लाइंग ऑफिसर रैंक मिला और अब वह कानपुर में चिकित्सक के रूप में सेवाएं देंगे। बेटे की सफलता पर स्वजनों में खुशी है।