धनोटू में पूर्णाहुति के साथ कालसर्प अनुष्ठान संपन्न

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

13 अगस्त।शाहपुर के धनोटू स्थित प्राचीन शिव मंदिर गृह 9 अगस्त से शुरू हुआ पांच दिवसीय कालसर्प दोष शान्ति अनुष्ठान यज्ञ शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया।इस दौरान पंडित उद्यालक शर्मा, दीपक अवस्थी, सोनू गोस्वामी हैरी,मनु, विशु, व यजमान सुरदीप,अरविंद, रीमा,रीता, निशा सहित करीब 50 के लगभग धर्मप्रेमियों ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *