आवाज़ ए हिमाचल
तिरुवनंतपुरम। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगाने की मांग केरल में सत्ताधारी सीपीआई और विपक्षी पार्टी कांग्रेस मांग कर रही हैं। केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने फिल्म को संघ परिवार की झूठ फैक्टरी का प्रोडक्ट बताया है। उन्होंने कहा कि इसे राज्य के खिलाफ नफरत फैलाने के मकसद से बनाया गया है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के ट्रेलर में दावा किया गया है कि केरल की 32 हजार लड़कियों ने अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपना लिया और आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती हो गईं। फिल्म में चार लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका साजिश के तहत व्रेनवॉश किया गया।
बाद में उनका धर्म परिवर्तन करवा कर आईएसआईएस के पास भेज दिया गया। फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसे सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल शाह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि संघ परिवार फिल्म और कहानियों के जरिए विभाजन की राजनीति करना चाह रहा है। 32 हजार महिलाओं का धर्म परिवर्तन कर आईएसआईएस में शामिल होना सबसे बड़ा झूठ है। संघ परिवार केरल में धार्मिक सद्भाव के माहौल को बिगाडक़र सांप्रदायिकता का जहर फैलाना चाहता है।