आवाज ए हिमाचल
01 दिसंबर।द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत के रेड रिव्वन क्लब ने विश्व एड्स दिवस मनाया।इस दौरान स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।विद्यार्थियों ने पेंटिंग ,पोस्टर मेकिंग, स्लोगन , स्टोन पेंटिंग ,हैंड पेंटिंग ,रंगोली कंपटीशन ,भाषण प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी या एड्स से ग्रसित लोगों की मदद के लिए धन जुटाना,लोगों में एड्स को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना, एड्स या एचआईवी से पीडि़त लोगों के खिलाफ हो रहे भेदभाव को रोकना और एड्स से जुड़े मिथको को दूर करते हुए लोगों को शिक्षित करना है। महाविद्यालय के कार्यकारी निदेशक डॉ वीएस पठानिया ने कहा कि महाविद्यालय का रेड रिबन क्लब समय-समय पर भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लेता है इसलिए इन्हें पूर्ण रूप से बधाई ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया,कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया,प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा सहित समस्त प्रध्यापक वर्ग बीएड प्रशिक्षु अध्यापक उपस्थित रहे।