आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 12 जुलाई। द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में रोटरी क्लब शाहपुर व द्रोणाचार्य कॉलेज रैत की ओर से 14 जुलाई 2022 को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। वीरवार को प्रातः 10:00 बजे नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानियां रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे।
उक्त जानकारी रोटेरियन रजनेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने क्षेत्र के सभी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक संगठनों व स्वैच्छिक रक्त दाताओं से आह्वान किया कि वह इस पुण्य कार्य में अपना योगदान जरूर दें।