आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर। द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आंतरिक गुणवत्ता एवं आकलन कमेटी के सौजन्य से “खुला दरवार”कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने अपनी समस्याएं रखी जिनको प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया व प्राचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में मौके पर ही निपटाया गया। साथ ही नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रशिक्षु डीजे की धुनों पर खूब थिरके।
वहीं कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया ने नव वर्ष पर छात्रों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में अपना एक ध्येय बनाए और इसको पूरा करें। साथ ही बीएड के प्रथम व दूसरे वर्ष व बीबीए बीसीए, पीजीडीसीए के बच्चों ने अपने वर्ष भर के अनुभव सांझा किए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा, विभागध्यक्ष सुमित शर्मा, राजेश राणा, मुकेश शर्मा, अनिता चंदेल सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।