द्रोणाचार्य कालेज में नवरंग की धूम, दीक्षा मिस नवरंग व निखिल बने मिस्टर नवरंग

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, रैत। द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में आयोजित दो दिवसीय नवरंग वार्षिक उत्सव के दौरान दीक्षा को मिस नवरंग व निखिल को मिस्टर नवरंग चुना गया।
नवरंग के पहले दिन सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के उपकुलपति देवदत्त शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की, जबकि दूसरे दिन एडिशनल आरसीएस धर्मशाला संजीव कुमार व एसडीएम शाहपुर करतार चंद मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

इस दौरान भौतिक विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला डॉ ओएसकेएस सास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में 10 कॉलेजों ने भाग लिया। बास्केटबॉल, युगल नृत्य, एड मैड शो, टेक्नोवेशन, प्रश्नोत्तरी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में द्रोणाचार्य कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष मुकेश शर्मा द्वारा बीकॉम के नए सत्र का आगाज किया।इस दौरान मॉडलिंग का आयोजन भी किया गया, जिसमें मिस व मिस्टर कॉन्फिडेंस संजना व प्रभात चुने गए, जबकि मिस व मिस्टर ड्रेस गायत्री व प्रभात बने। मिस व मिस्टर पर्सनालिटी क्रमश संचित व आकांक्षा चुने गए। बेस्ट वॉक अंशुमन तथा अनन्या चुने गए। वहीं दीक्षा मिस नवरंग व निखिल मिस्टर नवरंग चुने गए।

इस दौरान मुख्यातिथि ने कहा कि हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और का लक्ष्य की प्रप्ति को तैयार रहना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक इशांत भारद्वाज, डॉ सतीश ठाकुर व नवीन वशिष्ट ने ब्रदर्स बैंड के साथ खूब धूम मचाई।उन्होंने एक के बाद एक प्रस्तुति देकर स्टूडेंट्स को खूब नचाया।

कालेज के एमडी जीएस पठानिया व कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ने मुख्यातिथियों अतिथियों व बाहर से आए प्रतभगियो का स्वागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *