25 अगस्त शाहपुर के द्रम्मण में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि दो घायल हुए है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक तेज़ रफ़्तार से आ रही एसयूबी गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति चंबा ज़िला के बलाना का बताया जा रहा है। हादसे में दो लोग घयाल हुए। गाड़ी ज्वाली की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना शाहपुर के अंतर्गत मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर द्रम्मण में बुधवार को एक तेज रफ्तारी एक्सयुवी
कार एचपी 54 बी 7797 ने सड़क के एक तरफ मकैनिक से अपनी गाड़ी का काम करा रहे तीन लोगों को टक्कर मार कर घायल कर दिया।पुलिस ने मौका पर पहुंच कर लोगों की मदद से
घायलों को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल शाहपुर ले जाया गया,जहां राजेन्द्र सिंह (51 ) सपुत्र प्रेम सिंह गावं बलाना तहसील सिहुंता को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं देस राज सपुत्र ( 53) कन्हैया लाल
निवासी भरियाल तहसील शाहपुर को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया ,जब कि तीसरे घायल मकैनिक तरसेम सिंह ( 43) को मामूली चोटें आई हैं, जिसका इलाज शाहपुर अस्पताल में चल रहा है।थाना प्रभारी शाहपुर त्रिलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार चालक गिरधर गोपाल शर्मा ( 65 ) के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर
दी है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाए।
