आवाज़ ए हिमाचल
कार्यालय ब्यूरो,शाहपुर
25 सितम्बर । शाहपुर के द्रम्मण में सर्पदंश से मौत के आगोश में समाए प्रवासी व्यक्ति के परिवार की मदद को पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया आगे आए है। मानकोटिया ने मृतक के परिवार को पांच हजार की नकद राशि भेंट की है।मेजर ने यह राशि आवाज़ ए हिमाचल के जिला कांगड़ा ब्यूरो चीफ अमित पराशर के माध्यम से पीडिटी परिवार को भिजवाई है साथ ही उन्होंने यह भी अश्वाशन दिया है कि जरूरत पड़ने पर वे और मदद करेंगे।
मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने कहा कि “आवाज़ ए हिमाचल”के माध्यम से उन्हें पता चला कि द्रम्मण में रह रहे बिहार निवासी एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई है तथा वे अपने पीछे छोटे-छोटे दो बच्चें ,माता व अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़ गए है। उनकी पत्नी की डिलीवरी कुछ दिनों में होनी है। उन्होंने कहा कि इस समय इस परिवार को मदद की जरूरत है तथा अन्य लोगों को भी इस परिवार को अपना समझ कर इनकी मदद को आगे आना चाहिए।
उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए अश्वाशन दिया है कि वे इस परिवार की हर संभव मदद करेंगे।उन्होंने सरकार व प्रशासन से भी इस परिवार की मदद करने का आग्रह किया है। अमित पराशर ने यह राशि मृतक की माता को भेंट की है।यहां बता दे कि द्रम्मण में रह रहे प्रवासी मजदूर राम बाबू (28) सपुत्र राम चंद्र पटेल निवासी खातुही टोला ज़िला पश्चिम चंपारण बिहार को किराए के कमरे में सांप ने काट लिया था,जिस कारण उनकी मौत हो गई।