आवाज़ ए हिमाचल
..स्वर्ण राणा,नूरपुर
03 नवंबर।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह नूरपुर में भी मनाया जा रहा है।बच्चों व किशोरों को घर द्वार पर दवाइयां खिलाई जाएगी।
कार्यवाहक एसडीएम एवं तहसीलदार विपिन वर्मा ने बताया कि दो नवंबर से दस नवंबर तक स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से उपरोक्त दिनों में 1 से 19 वर्ष के बच्चों को
अल्बेंडाजोल की दवाई घर -घर जाकर व स्कूलों में खिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल के साथ-साथ विटामिन ए की खुराक भी पिलाई जाएगी। यह कार्य आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा किया जाएगा।
विपिन वर्मा ने सभी अभिभावकों व परिजनों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस सप्ताह के दौरान अपने बच्चों और किशोरों को अल्बेंडाजोल और विटामिन ए की खुराक खिलाना सुनिश्चित करें।