आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
26 जून।उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा के बाजार में तीखे मोड़ पर से पेबर ब्लॉक बर्तमान समय मे पूर्ण रूप से उखड़ चुके है प्रतिदिन यहां पर दुर्घटनाएं घटित हो रही है बाहन चालक जख्मी हो कर निजी क्लीनिकों में प्राथमिक उपचार के लिए पहुच रहे है सड़क पर हर वक्त सड़क की ये हालत होने के कारण बाहनों का जाम लग रहा रहा है लेकिन विडंबना इस बात की है कि सबंधित लोक निर्माण विभाग इस समस्या को हल करने की बजाए पूर्ण रूप मूक दर्शक बना हुआ हुआ है । लोगों का कहना है कि इस सड़क पर से पेबर ब्लॉकों को उखड़े हुए लगभग 6 महीनों से भी ऊपर समय हो चुका है सड़क की हालत सुधारने के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की । लेकिन बिडंबना ये है कि सड़क को ठीक करने के लिए हर बार लोक निर्माण विभाग अधिकारियों ने मात्र लीपा पोती करके ही औपचारिकता निभाई है लेकिन इस समस्या का आज दिन तक स्थाई हल करने की कोशिश नहीं की । लोगों ने इस सडक के निर्माण पर सवाल उठाते हुए बताया कि जिस समय इस सड़क पर पेबर ब्लॉक लगाए जा रहे थे यदि उस दौरान इस स्थान पर यदि विभाग और ठेकेदार द्वारा सही ढंग से कार्य किया होता तो आये दिन लोगों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता ।लोगों ने प्रदेश सरकार से इस सड़क को अतिशीघ्र ठीक करने की जोरदार मांग की है और इस समस्या का स्थायी हल करने का आग्रह किया है इस बारे में जब लोकनिर्माण विभाग के एस डी ओर देश राज से बात की तो उन्होंने बताया कि इस समस्या के हल के लिए 27 जून से 20 दिन के लिए इस सड़क को बंद किया जा रहा है अतिशीघ्र लोगों को इस समस्या से राहत मिलेगी ।