आवाज ए हिमाचल
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के बिलासपुर-कटनी खंड में सिंहपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी ने सिग्नल ओवरसूट कर दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी जिससे इंजन में आग लग गई और करीब नौ-दस डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में एक लोको पायलट की मौत होने तथा कुछ लोगों के घायल होने की रिपोर्टें है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना करीब 07.00 बजे उस समय हुई जब सिंहपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी ने सिग्नल ओवरसूट कर दिया और अन्य मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। इस बीच दुर्घटना के बाद अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल यातायात अवरूद्ध हो गया और कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं तथा कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल करने के साथ ही परिवर्तित मार्ग से चलाया जाऐगा।