दो दिवसीय लंज मेला संपन्न; बराबरी पर छूटी बड़ी माली, सोनू पहलवान ने जीती छोटी माली 

Spread the love

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, लंज (कांगड़ा)। दो दिवसीय लंज मेले का आज कुश्तियों के मुकाबलों के साथ समापन हो गया। मेले का शुभारम्भ टमक की थाप पर मेला आयोजक कमेटी ने किया था। समापन जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर किया।
मेले के पहले दिन 3 अप्रैल को स्थानीय कुश्तियों का आयोजन किया गया, जबकि 4 अप्रैल को दूसरे राज्यों से आए पहलवानों ने कुश्तियों में अपना जौहर दिखा कर दर्शकों का देर रात तक खूब मनोरंजन किया। बड़ी माली का मुकाबला पहलवान प्रवेश पहलवान बहादुरगढ़ व मेजर पहलवान डेरा बाबा नानक के बीच हुआ। बड़ी माली का मुकाबला अंत तक रोचक रहा।

दोनों पहलवानों के बीच जम कर दांव पेच का घमासान हुआ और जब 20 मिनट तक कोई फैसला नहीं हुआ तो कमेटी ने पांच मिनट का अतिरिक्त समय इस शर्त पर दिया कि अगर फिर भी मुकाबला बराबरी पर रहता है तो इनाम की राशि आधी कर दी जाएगी। बड़ी माली का इनाम एक लाख रुपये नगद रखा गया था। अतिरिक्त समय देने के बाद भी बड़ी माली बराबरी पर छुटी, जबकि छोटी माली पम्मा पहलवान डेरा बाबा नानक व सोनू पहलवान लम्बा नाला के बीच हुआ। जिसमें सोनू लम्बा नाला ने पम्मा पहलवान को हरा कर छोटी माली अपने नाम कर ली। मेले के दोनों दिन खूब रौनक रही व लोगों ने खासकर महिलाओं ने जम कर खरीददारी की। बच्चों ने मेले में लगे विभिन्न झूलों पर झूलने का आनन्द लिया।

 

मेला कमेटी के प्रधान गन्धर्व सिंह ने मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटी सदस्यों व वाहर से आऐ लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान लंज खास रमेश चंद, संजय महाजन ने व मेला कमेटी प्रधान ने 15-15 हजार, सलोचन राणा, सिंटू भारद्वाज, मदन लाल वालिया, नरेश सोनी, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश वराड, रमन कुमार गिल, सांई स्टोन क्रेशर ने कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए 11-11 हजार रूपये की राशी प्रदान की। इस मौके पर पंचायत प्रधान अपर लंज रेखा देवी, पंचायत प्रधान डडोली राज कुमार, पंचायत प्रधान परगोड हेमराज, पंचायत प्रधान मनेई निशा देवी, पंचायत प्रधान वौहडक्वालू राखी देवी, उप प्रधान लंज हंसराज, उप प्रधान नगरोटा सुरिया सुखपाल सिंह, छिंज कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *