दोस्ती न करने पर पूर्व विधायक की बेटी को अगवा करने की धमकी, गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

दिल्ली। बिहार की एक स्थानीय पार्टी का कार्यकर्ता इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर पूर्व विधायक की बेटी को परेशान कर रहा था। पीड़िता ने उसकी दोस्ती स्वीकार नहीं की तो आरोपी ने उसे अपहरण और उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे डाली। दक्षिण-पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया गया है, जिसमें आठ फर्जी इंस्टाग्राम आईडी मिली हैं।

दक्षिण-पश्चिमी जिला डीसीपी मनोज सी के अनुसार, राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल से एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता युवती ने कहा कि किसी ने कई फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाए हैं और उसे अपहरण व उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा है। जिले के साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर संजय गाडे की देखरेख में एसआई राकेश व एसआई अदिति की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने इंस्टाग्राम से संदिग्ध आईडी का विवरण मांगा। पुलिस को इंस्टाग्राम से जो आईपी एड्रेस मिला उससे आरोपी की पहचान आनंद पर्वत निवासी मिथुन तिवारी (22) के रूप में हुई। एसआई राकेश की टीम ने आरोपी को 31 मार्च को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित युवती के पिता पूर्व विधायक हैं, जबकि आरोपी बिहार की एक स्थानीय पार्टी से जुड़ा हुआ है। आरोपी युवती के पिता को जानता है। इसलिए वह युवती से दोस्ती करना चाहता था। युवती ने मना कर दिया तो आरोपी उसका अपहरण करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने युवती को इंस्टाग्राम पर वॉयस रिकॉर्डिंग मैसेज भी भेजा था, जिसमें आपत्तिजनक बातें कहीं गई हैं।

 


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी मिथुन इंस्टग्राम पर फर्जी आईडी बनाता था और युवतियों व महिलाओं के फोटो ढूंढता था। सुंदर दिखने वाली युवती को वह दोस्ती करने का प्रस्ताव भेजता था। जो लड़की उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लेती थी तो वह उसे कुछ नहीं कहता था और जो अस्वीकार करती थी उसे परेशान करता था। उस युवती को वह वॉयस रिकॉर्डिंग मैसेज कर गालियां देता था। उनकी फोटो को अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आरोपी 12 से ज्यादा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *