दोबारा शुरू हो प्रैस से मिलिए कार्यक्रम,जिला पत्रकार संघ की बैठक में उठी मांग

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
27 फरवरी।जिला पत्रकार संघ की बैठक जिला प्रधान राम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा अपने बहुमूल्य विचार सांझा किए। इस अवसर पर प्रधान राम सिंह ने कहा कि पत्रकारों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण विषय एकता का है। एकजुट होकर ही सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही उपायुक्त बिलासपुर से मिलेगा तथा प्रैस से मिलिए कार्यक्रम के आयोजन को दोबारा शुरू करने का आग्रह करेगा।

उन्होंने बताया कि इससे जहां सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पत्रकार सशक्त माध्यम बनते हैं वहीं विभागीय कार्यशैली में भी सुधार आता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में यह कार्यक्रम प्रशासन और जनता में काफी लोकप्रिय रहा है। जिला प्रधान राम सिंह ने कहा कि जिला पत्रकार संघ जिला भर के सभी पत्रकारों को एक बैनर तले जोड़ने का काम कर रहा है।

जिसके तहत शीघ्र ही घुमारवीं, बरमाणा, बरठीं, झंडूता, शाहतलाई, स्वारघाट, श्री नयना देवी जी के पत्रकारों को एक मंच पर लाकर संघ से जोड़ा जाएगा ताकि पत्रकारों की समस्याओं को सहजता से हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के पहचान पत्र बनाने का काम भी चल रहा है, जिन पत्रकारों के पहचान पत्र अभी नहीं बने हैं वे अपने पहचान पत्र बनवा लें ताकि फिल्ड में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि राज्य पत्रकार महासंघ द्वारा संचालित शब्द मंच पत्रिका के प्रकाशन में और गति प्रदान की जाएगी। प्रधान राम सिंह ने कहा कि उपायुक्त से मिलकर मांग की जाएगी कि राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले के संचालन में बनने वाली समितियों और उप समितियों में जिला पत्रकार संघ के टेलेंटिड पदाधिकारियों और सदस्यों को शामिल किया जाए, ताकि उनके अनुभवों का लाभ लेकर आयोजन को और शानदार बनाया जा सके। वहीं बैठक में मौजूद सभी पत्रकारों ने सदस्यता अभियान को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।

इस बैठक में विजय कुमार, अश्वनी शर्मा, संजय शर्मा, विशाल ठाकुर, अनूप उपमन्यू, अभिषेक सोनी, शुभम राही, सुभाष ठाकुर, संतोष धीमान, कश्मीर ठाकुर, रणजीत सिंह, विक्की, संजय कुमार और बलवान सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *