आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, देहरी। वजीर राम सिंह डिग्री कॉलेज देहरी में वार्षिक एनुअल एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इस एथलीट मीट का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग की तरफ से किया गया। वार्षिक एनुअल एथलेटिक मीट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर सपना बक्शी उपस्थित रहे।
उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि किस प्रकार से खेलों के माध्यम से नशे से दूर रहा जा सकता है और खेलों के क्षेत्र में भविष्य बनाया जा सकता है। शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया की इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को करवाने का मुख्य उद्देश्य प्रतिभा की पहचान करना और व्यक्तित्व विकास करना है।
वार्षिक एनुअल एथलेटिक मीट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब नीतिका को दिया गया और पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब विकास को दिया गया। इस अवसर पर वजीर राम सिंह डिग्री कॉलेज देहरी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और मुख्य अतिथि द्वारा समस्त विजय खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।