आवाज ए हिमाचल
03 दिसंबर।असम राइफल में तैनात कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के हरिपुर निवासी सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी का नगालैंड के दीमापुर में हृदयाघात से निधन हो गया है। मंगलवार सुबह ही परिजनों को उनके निधन की सूचना दूरभाष के माध्यम पर मिली। असम राइफल में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात संदीप अवस्थी वर्ष 1992 में भर्ती हुए थे। उनका सेवाकाल करीब 32 वर्ष का हुआ था। संदीप की पत्नी सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं तथा उनकी एक बेटी है। बताया जा रहा है कि संदीप की पार्थिव देह बुधवार देर शाम तक पैतृक गांव में पहुंच सकती है। निधन की सूचना मिलने पर पत्नी और बेटी का रो रोकर बुरा हाल है। एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने खबर की पुष्टि की है।