28 वर्षीय भारतीय सेना जवान को राष्ट्रपति ने वीरता पदक देकर किया सम्मानित
आवाज़ ए हिमाचल
गरली। उपमंडल देहरा के अंतर्गत गांब ख़बली के स्थानीय निवासी 28 वर्षीय भारतीय सेना के जवान लांस नायक विकास चौधरी शौर्य चक्र से विभूषित हुए है, उन्हें देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा इस वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। बताते चलें कि देहरा विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले भारतीय सेना के जवान ने अपनी प्राणों की परवाह न करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया था, जिसके लिए उन्हें शौर्य चक्कर मिला है। लांस नायक विकास काफी साहसी है और उनके पिता राज कुमार भी भारतीय सेना से रिटायर्ड है। एक मध्यमवर्गीय परिवार से निकलें।
इस जवान ने देहरा के नाम का डंका पूरे देश में बजाया है। जम्मू, कश्मीर जिला अनंतनाग के घने जंगलों में तीन टेरसिस्ट घुसपैठ किए हुए, जिस पर ऑपरेशन सृचन के तहत उक्त घने जंगल में छह मई 2022 को तीन किलोमीटर के लगभग पैदल गए और वहां उन्हें उक्त टेररिस्ट का टेंट दिखा, जहां भारतीय सेना के जवानों को देखते ही उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर विकास चौधरी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग के बीच रेंगते हुए उनमें से एक आतंकी अशरफ मौलबी को मार गिराया। विकास चौधरी की दसवीं और 12वीं तक कि पढ़ाई देहरा स्थित आदर्श विद्यालय से हुई है, वहीं सेना में जाने के बाद उन्होंने डिस्टेंस एडुकेशन के जरिए इग्नू सेग्रेजुएशन की है। आपको बता दें कि एक साल पहले ही विकास की शादी हुई है और उन्हें भारतीय सेना में सेवाएं देते हुए आठ साल आठ महीने हुए हैं।