आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त । देश में अगस्त महीने से कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 28 हजार नए मामले सामने आए हैं जबकि 373 लोगों की मौत हुई है। इसी बीच 41 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। नए मामलों की तुलना में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 97.49% हो गई है।
24 घंटे में देश में कोविड-19 के 28,204 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 41,511 कोविड मरीज ठीक हुए हैं। यानी एक दिन में कोरोना के करीब 7000 मामले कम हुए हैं। पांच राज्यों से 83.72% नए कोरोना केस सामने आए हैं जिसमें अकेले केरल से 52.42% मामले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।