आवाज़ ए हिमाचल
20 जून । सरकारी बैंकों में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की आईआरबी भर्ती परीक्षा के जरिये ये पद भरे जाएंगे। आईबीपीएस ने इस बैंक वैकेंसी की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित रिजनल रूरल बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के पदों पर ये भर्तियां की जाएंगी। आईबीपीएस आरआरबी वैकेंसी 2021 की नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फार्म लिंक पर अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कुल 10734 पदों के लिए आवेदन शुरू हुए हैं। अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है।
सिर्फ ऑफिसर स्केल-2 के लिए पद के अनुसार संबंधित विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए। 40 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जून है। हिमाचल के अभ्यर्थियों के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।