देश में विजिलेंस की पहली ‘हिम वीआईसी ऐप’ लांच, शिमला में सीएम सुक्खू ने किया शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। विजिलेंस द्वारा देश में पहली हिम वीआईसी एप लांच की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को हिम वीआईसी ऐप का शुभारंभ और मानक संचालन प्रक्रिया पर अधारित विजिलेंस की तीन पुस्तकों का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने सतर्कता ब्यूरो द्वारा की गई पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह न केवल सतर्कता मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही लाएगा, बल्कि आईओ/ ईओ और पर्यवेक्षण अधिकारी को मार्गदर्शन करने के लिए एक रेडी रेकनर के रूप में भी मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने सरकार की पारदर्शिता की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए सभी क्षेत्रों में इस प्रकार की डिजिटल पहल की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, सीएम के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल, एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, एडीजी सतवंत अटवाल त्रिवेदी और निदेशक अभियोजन मोहिंदर चौहान भी उद्घाटन के दौरान उपस्थित थे।


जांच के प्रयासों को बढ़ाने और जांच की बारीकियों और पेचीदगियों के लिए एक त्वरित पहुंच उपलब्ध कराने के लिए तीन आसानी से पढ़ी जाने वाली पुस्तिकाएं राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिमाचल प्रदेश द्वारा मुद्रित की गई हैं। इन तीन पुस्तिकाओं अर्थात (ए) ट्रैप मामलों की जांच (बी) आय से अधिक संपत्ति के मामलों की जांच (सी) अन्य भ्रष्टाचार विरोधी अपराधों की जांच सतर्कता ब्यूरो के जनादेश के पूरे दायरे को कवर करने के लिए तैयार की गई थी। एडीजी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी की अध्यक्षता में तीन टीमों के साथ एक मसौदा समिति गठित की गई थी। चेक लिस्ट को एक इंटरेक्टिव, रियल टाइम सिंक-वेब ऐप से मोबाइल ऐप और इसके विपरीत में परिवर्तित किया गया है जो देश में अपनी तरह का पहला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *