आवाज ए हिमाचल
30 जून। मंडी में आज माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया । यह प्रदर्शन पिछले लंबे समय से देश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई व नई पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए किया गया। सीटू के जिला सचिवालय सदस्य सुरेश सरवाल ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है ।
पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जिससे आम जनता की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए था कि इस महामारी के समय आम जनता को राहत दे, मगर वह उल्टा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों को बढ़ाकर जनता पर आर्थिक परेशानी डाल रही है।