आवाज़ ए हिमाचल
14 जून । देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पडऩे तथा संक्रमण के दैनिक मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण सक्रिय मामले घटकर 10 लाख से नीचे पहुंच गए हैं। इस बीच रविवार को 14 लाख 99 हजार 771 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 25 करोड़ 48 लाख 49 हजार 301 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 70,421 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 हो गया। इस दौरान एक लाख 19 हजार 501 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 53 हजार एक कम होकर नौ लाख 73 हजार 158 रह गए हैं।पिछले 24 घंटों के दौरान 3921 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 74 हजार 305 हो गई है।