देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर हुई 97.72 प्रतिशत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

20 सितम्बर । देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या अधिक रही और इस दौरान 14 हजार घटकर सक्रिय मामले 3,18,181 पर आए। देश में शनिवार को 37 लाख 78 हजार 296 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए ।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 29,961 नये सामने आए। पिछले 24 घंटों में 43,938 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 27 लाख 14 हजार 105 हो गई है।

सक्रिय मामले 17977  घट गए हैं। इसी अवधि में 295 मरीजों की मौत हुई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.72 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.95 पर आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *