देश में कोरोना महामारी में हाे रहा तेजी से सुधार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

30 जनवरी। देश में कोरोना महामारी में तेजी से सुधार जारी है। देश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 97 फीसद के पास पहुंच गई है। इसके साथ ही नए कोरोना के मामलों में भी कमी आ रही है। कोरोना के एक्टिव केस कम हो रहे हैं तो रोजाना मौतों का आंकड़ा भी कम हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,083 नए मामले सामने आए हैं।इस दौरान 137 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल पहली करोड़ 7 लाख 33 हजार 131 मामले सामने आए हैं। हालांकि, इसमें से एक करोड़ 4 लाख 9 हजार 160 लोग बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1 लाख 69 हजार 824 रह गए हैं। देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1 लाख 54 हजार 147 हो गई है।

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 14,808 लोग ठीक हुए हैं। इससे कोरोना वायरस की रिकवरी दर 96.98 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें, तो पिछले 24 घंटों में 1,862 सक्रिय केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर 1.58 प्रतिशत हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।देश में अब तक साढ़े 19 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार (29 जनवरी, 2021) तक 19,58,37,408 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 7,56,329 टेस्ट कल किए गए हैं। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 35 लाख 27 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से बीते 24 घंटों में 5 लाख 71 हजार 974 को टीका लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *