आवाज ए हिमाचल
03 जून। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार कमी आती जा रही है। सरकार ने राहतभरी जानकारी देते हुए कहा है कि पीक से अब एक्टिव मामलों में 86 फीसदी की गिरावट है। इसके साथ ही, रिकवरी रेट में भी काफी इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि क्लीनिकल मैनेजमेंट पर लगातार फोकस की वजह से रिकवरी रेट, जोकि तीन मई को 81.1 फीसदी था, वह अब बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गया है।
पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना के मामलों में अब 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हैल्थ केयर वर्कर्स में 79 फीसदी ने दो डोज ले ली है। 18.44 आयु वर्ग वालों में 15.8 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,617 नए मामले सामने आए। इस दौरान 59 हजार 384 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामले 13,620 कम हुए।